Latest Update

गौ-सेवा आयोग अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र अन्थवाल बने हिंदू सुरक्षा सेवा संघ, उत्तराखंड के संरक्षक

हिंदू सुरक्षा सेवा संघ ने गौ सेवा आयोग अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र अन्थवाल को प्रदेश संरक्षक पद पर सुशोभित किया

हरिद्वार, 8 सितंबर 2025।
हरिद्वार स्थित डामकोठी (सरकारी गेस्ट हाउस) में सोमवार को हिंदू सुरक्षा सेवा संघ उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी ने उत्तराखंड सरकार के गौ सेवा आयोग अध्यक्ष आदरणीय डॉ. राजेंद्र अन्थवाल जी से भेंट कर संगठन की भावनाओं और संकल्पों को साझा किया

इस अवसर पर संघ के सभी पदाधिकारियों ने डॉ. अन्थवाल जी का पुष्प मालाओं से हार्दिक स्वागत किया और संगठन का संकल्प पत्र एवं उद्देश्य पत्र भेंट किया।


राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजू दास जी महाराज के निर्देशानुसार, उन्हें हिंदू सुरक्षा सेवा संघ, उत्तराखंड का “प्रदेश संरक्षक” पद प्रदान किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री मोनू सनातनी एवं अन्य पदाधिकारियों ने औपचारिक रूप से स्मृति एवं सम्मान पत्र भेंट कर संगठन की ओर से यह दायित्व सौंपा।


बैठक में हुई विस्तृत चर्चा

चर्चा के दौरान डॉ. अन्थवाल जी के साथ गौ माता की रक्षा एवं संवर्धन पर विशेष चर्चा की गई।

  • उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में गौशालाओं के सुदृढ़ीकरण, गौसंवर्धन योजनाओं और गौवंश संरक्षण केंद्रों की स्थापना पर चल रहे कार्यों को साझा किया गया।

  • साथ ही भविष्य में गौ-अभ्यारण (Cow Sanctuary) की स्थापना कर आवारा गौवंश को आश्रय देने और उनका वैज्ञानिक संरक्षण करने की संभावनाओं पर विचार हुआ।

  • चर्चा में यह भी कहा कि उत्तराखंड को “गौ सेवा मॉडल प्रदेश” के रूप में विकसित करने की दिशा में समाज और सरकार का संयुक्त सहयोग आवश्यक है।

डॉ. अन्थवाल जी ने संगठन के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि –

“गौ माता आस्था के साथ हमारे जीवन, कृषि और पर्यावरण का आधार हैं। हम सबका उद्देश्य है कि उत्तराखंड में गौ संरक्षण  सशक्त हो।”


धर्म और समाज की दिशा में पहल

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि उत्तराखंड सरकार द्वारा धार्मिक पर्यटन, मंदिर मार्गों के विकास, और तीर्थ स्थलों पर सेवा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।
संगठन ने आश्वस्त किया कि हिंदू सुरक्षा सेवा संघ अपने स्तर से भी धार्मिक आयोजनों, तीर्थ यात्राओं और भंडारा सेवा को निरंतर गति देगा।

संगठन के गौरव शर्मा जी ने कहा –

“हिंदू सुरक्षा सेवा संघ, डॉ. राजेंद्र अन्थवाल जी के संरक्षण में समाज और धर्म के लिए अधिक सशक्त भूमिका निभाएगा। गौ सेवा, धर्म रक्षा और समाज सेवा – यही हमारे संगठन का मूल मंत्र है।”


प्रमुख उपस्थितिगण

इस ऐतिहासिक अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे, जिनमें –
मोनू सनातनी (प्रदेश अध्यक्ष), विक्रांत शर्मा, विजेंद्र सिंह, गौरव शर्मा, देवेंद्र जौहरी, विकास चौहान, सौरभ शर्मा, रोहित गुप्ता, कपिल, अजय, जितिन माथुर आदि उपस्थित रहे ।


निष्कर्ष

यह भेंट न केवल गौ सेवा और संरक्षण की दिशा में नए संकल्पों को जन्म देती है, बल्कि उत्तराखंड में धार्मिक और सामाजिक एकता को भी एक नई ऊर्जा प्रदान करती है।
हिंदू सुरक्षा सेवा संघ ने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में संगठन पूरे प्रदेश में गौ रक्षा, धर्म रक्षा और हिंदू समाज की एकता के लिए ठोस और योजनाबद्ध अभियान चलाएगा ।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS