रुड़की।ज्योतिष गुरुकुलम में श्रीमद् भागवत कथा के प्रारंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई,जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन सम्मिलित हुए।श्रीमद् भागवत कथा आगामी सात सितंबर तक चलेगी।कथा व्यास आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने कहा की श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से भगवान की कृपा प्राप्त हो जाती है।श्रीमद् भागवत कथा हमें धर्म,अर्थ,काम,मोक्ष किस प्रकार प्राप्त करें सिखाती है।श्रीमद् भागवत कथा भगवान कृष्ण के लीलाओं का गुणगान सुनने मात्र से व्यक्ति के जीवन में भक्ति की शक्ति का संचार होता है।उन्होंने कहा कि सुखदेव जी ने परीक्षित जी को सात दिनों तक श्रीमद् भागवत कथा सुनाएई और उन्हें मोक्ष प्राप्त हुआ।भगवान के दर्शन प्राप्त हुए,इसलिए हमें भी निरंतर भगवान की भक्ति करनी चाहिए।कलयुग में काम,क्रोध,लोभ,मोह,बीमारी,संक,क्लेश व परेशानियां बहुत हैं,उन सब का निवारण भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में है,जो भगवान की भक्ति करता है,उसके जीवन में सुख,शांति व समृद्धि की प्राप्ति होती है और उसको मोक्ष प्राप्त होता है।भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है।श्रीमद् भागवत कथा सुनने से पितरों को भी शांति प्राप्त होती है।पितरों को सद्गति प्राप्त होती है।मोक्ष प्राप्त होता है,इसलिए हमें निरंतर भगवान की पूजा-पाठ और सत्संग जरूर सुनना चाहिए।
ज्योतिष गुरुकुलम में श्रीमद् भागवत कथा पर निकली भव्य कलश यात्रा,कलयुग में भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति ही श्रेष्ठ,आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज
