रुड़की। संस्कृत भारती रुड़की द्वारा गीता शिक्षण केंद्रों के संचालन के लिए एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह गोष्ठी डॉ. अरविंद नारायण मिश्र (प्रांत गीता शिक्षण प्रमुख) की अध्यक्षता में डॉ. कल्पना वत्स (गीता शिक्षण प्रमुखा, संस्कृत भारती जनपद रुड़की) के आवास पर सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर डॉ. कल्पना वत्स, श्री विष्णु दत्त गौड़ (जनपद शिक्षण प्रमुख, संस्कृत भारती रुड़की) तथा श्रीमती अनीता रानी (गीता शिक्षण सह प्रमुखा, संस्कृतभारती रुड़की) की उपस्थिति रही।
गोष्ठी में गीता शिक्षण केंद्रों के संचालन से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्य रूप से गीता शिक्षण केंद्र का स्थान सुनिश्चित करना,आवश्यक पुस्तकों की उपलब्धता,मूल्यांकन परीक्षा की व्यवस्था,प्रमाणपत्र वितरण की रूपरेखा आदि विषयों पर निर्णय लिए गए। संस्कृत भारती का यह प्रयास गीता के प्रचार-प्रसार और संस्कृत शिक्षण को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।