रुड़की। रामनगर क्षेत्र में राधा अष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी और भजन-कीर्तन की मधुर स्वर लहरियों ने पूरे वातावरण को भक्तिरस से भर दिया। धार्मिक झांकियों और अनुष्ठानों के बीच श्रद्धालु माता राधा रानी के जयकारों से गूंज उठे। इस अवसर पर शहर विधायक प्रदीप बत्रा,समाजसेविका मनीषा बत्रा ने भी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्रद्धालुओं के साथ आरती में भाग लिया। उन्होंने माता राधा रानी के आशीर्वाद की कामना करते हुए कहा कि ऐसे पर्व समाज को एकता और सद्भाव का संदेश देते हैं।
रामनगर रुड़की में राधा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया
