
रुड़की, ध्रुव गुप्ता द्वारा निरंतर चलाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर के सातवें दिन स्वास्थ्य शिविर में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर सुयाल पहुंचे।
तथा उनके द्वारा इस पुण्य कार्य के लिए समाजसेवी ध्रुव गुप्ता को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।इस अवसर पर रुड़की शहर के विभिन्न समाज सेवियों द्वारा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर सेवाएं प्रदान की गई। तथा ध्रुव गुप्ता को इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई। तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए उनको आशीर्वाद प्रदान किया गया। ध्रुव गुप्ता द्वारा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे अभी तक रुड़की शहर के सभी गणमान्य एवं समाज सेवियों को व्यक्तिगत रूप से आभार प्रकट किया गया। तथा भविष्य में भी इसी प्रकार से शिव भक्तों के लिए शिविर लगाए जाने की बात कही गई ध्रुव गुप्ता ने कहा अगर भगवान भोलेनाथ ने चाहा और उनका आशीर्वाद बना रहा तो वह हर वर्ष इसी प्रकार निश्चल भाव से भोले भक्तों की सेवा निरंतर करते रहेंगे।
