
श्रावण मास की सप्तमी तिथि दिन गुरुवार को सैनी कावड़ सेवा समिति रुड़की द्वारा संचालित आज 15 वें विशाल भंडारे का चौथा दिन था सुबह 5 बजे चाय व चने के साथ भंडारे का शुभारम्भ हुआ…गत वर्ष की भांति भण्डारा समाज के प्रतिष्ठित गांव ढंडेढ़ी में चल रहा है.. आज सुबह से ही इस विशाल, दिव्य एवं भव्य निःशुल्क भंडारे में भोलो की लंबी लम्बी कतारे लगी रही … आज गत 3 दिनों की भांति ही विश्वराज सैनी, संजय सैनी एवम अशोक सैनी परसौली ने सुबह 5 बजे से भण्डारा स्थल की सफाई आदि के बाद ही प्रसाद वितरण चालू कर दिया था, दोपहर तक दाल, कढ़ी, छोले, आलू, चावल, पूरी व खीर का प्रसाद लगातार वितरित किया जा रहा है दोपहर वितरण की टीम में मुख्य यजमान श्री मदन सैनी (पूर्व प्रधान हसनपुर) श्री अजय सैनी (शिवाल मार्बल रुड़की) राजेन्द्र कुमार सैनी (सेवा नि0 अधिशासी अधि0) रोमा सैनी (जिला उपाध्यक्ष OBC मोर्चा) झबरेड़ा से कुलदीप सैनी ,अंशुल सैनी, संजय सैनी आदि रहे शाम को रात तक सक्रिय सदस्य श्री देशबंधु सैनी, आलोक राज सैनी, अशोक सैनी, नीरज सैनी ठेकेदार,रामकुमार सैनी, डॉ0 नवीन सैनी, सतीश सैनी,अजय सैनी, संदीप सैनी, आदेश सैनी, एड0 सूर्यकांत सैनी, नीरज सैनी, अमित सैनी,सुभाष सैनी अमरीश सैनी छुटमलपुर, मनोज सैनी, संजय सैनी क्वाडरा कॉलेज, उर्वी सैनी, श्री मती रूपा राज सैनी, श्री मती ओम सैनी,श्रीमती रश्मि सैनी, प्रियंका सैनी, नेत्र पाल सैनी, मा0 साधु राम सैनी, मयंक राज व आदि सैनी उपस्थित रहे… संचालन डॉ0 नवीन सैनी एवं विश्वराज सैनी द्वारा किया जा रहा है आलोक राज एवं मानोज सैनी लगातार समिति के सदस्यों के स्वागत में लगे रहे.. समर्थ भारत न्यूज से अनूप सैनी भी मौके पर पहुँचे
शाम को प्रसाद में खीर, मटर पनीर, दाल मखनी, चावल,दाल,पूरी, कढ़ी व चाय का प्रसाद वितरित किया जा रहा था.. कावड़ियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु चिकित्सा का केम्प भी लगातार चल रहा है, भंडारे में स्वछता पर भी विशेष जोर है, भगवान आशुतोष आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें जय भोले की..
