
जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा रुड़की, द्वारा गंग नहर किनारे शिव भक्त कावड़ियों को खीर वितरण का कार्य किया गया ।
इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष ऋषिपाल शर्मा ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि हम उस नगर में निवास करते हैं जहां से भोले भक्त गंगाजल लेकर शिवालय में जाते हैं और हमें सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है।
इस अवसर पर सभा की महामंत्री संजय कुमार शर्मा एडवोकेट ने कहा कि सभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि सभा की पदाधिकारी द्वारा खीर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इसी के नियमित सभी पदाधिकारी ने उपस्थित होकर शिव भक्ति कावड़ियों की सेवा की।
इस अवसर पर सभा की संरक्षक सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि यह हम सबका धर्म लाभ कमाने का सुनहरा अफसर है जिसकी जितनी समर्थ हो उसके अनुसार इस धार्मिक कार्य में अपना योगदान देना चाहिए कोई तन से योगदान देता है कोई मन से योगदान देता है कोई धन से योगदान होता देता है हमें हमारा सनातन धर्म यही सिखाता है।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा एवं युवा अध्यक्ष आदित्य शर्मा ने कहा कि सावन शुरू होते ही कावड़ियों के चलने के मार्ग पर भिन्न-भिन्न शिवरों के आयोजन से किसी भक्तों की सेवा करते हैं और आज हमने 111 किलो की खीर से शिव भक्तों की सेवा की है।
इस अवसर पर महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा हिंदू एवं महामंत्री श्रीमती मधु शर्मा ने कहा कि कावड़ में अब महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है जहां कुछ वर्ष पहले महिलाओं की संख्या नाम मात्र की हुआ करती थी वही आज देखने में आ रहा है महिलाएं भी गंगाजल लेकर कावड़ उठाकर चल रही है उनका हम सम्मान करते हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष ऋषि पाल शर्मा, महामंत्री संजय कुमार शर्मा एडवोकेट, संरक्षक सौरभ भूषण शर्मा , भारतीय ब्रह्म सभा के अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज,युवा अध्यक्ष आदित्य शर्मा, महिला शाखा अध्यक्ष श्रद्धा हिंदू ,पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा ,कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद शर्मा,सात्विक शांडिल्य ,योगेश कुमार शर्मा, नीतीश, सतीश कुमार शर्मा, श्रीमती मधु शर्मा महिला महामंत्री,आचार्य पंडित रमेश सेमवाल, सुरेंद्र कुमार शर्मा ,ललित कुमार शर्मा, एवं गणमान्य ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।
