
हरेला पर्व समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट द्वारा हरेला पर्व पर श्रावण मास पर भोलों के साथ मिलकर पौधारोपण का कार्यक्रम सिंचाई विभाग के पार्क नीले पुल के पास पंचशील काली मंदिर के सामने किया गया।
जिसमें समर्पण के अध्यक्ष नरेश यादव जी पर्यावरण प्रभारी आर्य संदीप यादव एडवोकेट द्वारा भी एक पेड़ अपनी मां श्रीमती लॉन्ग श्रीदेवी के नाम लगाया संदीप गोयल अंकुर त्यागी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुंदरलाल जी एसडी डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर डा०अर्चना चौहान एडवोकेट नीरज चौहान राष्ट्रीय खिलाड़ी शॉट पुट और डिस्कस थ्रो भारती अग्रवाल तेजस प्रत्यक्ष सीएमओ कार्यालय के एम एस रावत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वीके गुप्ता स्वास्थ्य शिक्षक अधिकारी हरिद्वार से शामिल हुए और फलदार और छायादार पेड़ लगाए गए और उनको पालन के लिए भी संकल्प लिया गया कि हम इनको पाल-पॉस्कर अच्छे से बड़ा करेंगे जिससे की अच्छे फल दें और छाया दें।
