रुड़की, [15/07/2025] –
समर्पण जन कल्याण संगठन द्वारा संचालित 26वाँ निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं विशाल भंडारा प्रसाद वितरण आज लगातार पाँचवें दिन भी जारी है।
समर्पण जन कल्याण संगठन, जो कि निस्वार्थ सेवा और समाज कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, इन पुनीत कार्यों को सफलतापूर्वक कर रहे है। इन प्रयासों में एनसीसी के छात्र और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के छात्र अपना बहुमूल्य योगदान देना जारी रखे हुए हैं।
इस बार, शिविर में कावड़ियों और श्रद्धालुओं की सेवा के साथ-साथ उनके आध्यात्मिक उत्थान का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है, जिसके तहत पिछले पाँच दिनों से भजन संध्या का भी लगातार आयोजन किया जा रहा है।
संगठन द्वारा संचालित इस शिविर में जहाँ कावड़ियों को लगातार सहायता प्रदान की जा रही है, वहीं निशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं और भंडारे के माध्यम से 24 घंटे प्रसाद वितरण किया जा रहा है। भजन संध्या से कावड़ियों को आध्यात्मिक शांति और भक्ति का अनुभव मिल रहा है, जो इस पवित्र यात्रा में उनका संबल बन रहा है।
इस कावड़ सेवा के दौरान, समर्पण जन कल्याण संगठन ने अब तक 8 से 10 बिछड़े हुए बच्चों को उनके परिवारों से सकुशल मिलाया है, जो संगठन के सेवाभाव और त्वरित कार्यवाही का एक और प्रमाण है। यह दर्शाता है कि संगठन केवल बड़े आयोजनों तक सीमित नहीं है, बल्कि हर मानवीय पहलू पर ध्यान देता है।
एनसीसी के छात्र लगातार अपनी सेवाएँ देकर शिविर की व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनका अनुशासन और सेवाभाव अत्यंत सराहनीय है।
इसी क्रम में, आईआईटी के छात्र भी सुबह के चाय-नाश्ते की व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं और शिविर की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने में योगदान दे रहे हैं। उनका तकनीकी कौशल और प्रबंधन क्षमता शिविर के संचालन को और अधिक प्रभावी बना रही है।
समर्पण जन कल्याण संगठन इन सभी स्वयंसेवकों, विशेषकर एनसीसी और आईआईटी के छात्रों के निस्वार्थ सेवाभाव और समर्पण की हृदय से सराहना करता है।
संगठन का यह अथक प्रयास समाज सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है और दिखाता है कि कैसे युवा शक्ति जनकल्याण के कार्यों में एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक भूमिका निभा सकती है। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक राजीव संगल मुकेश अग्रवाल सुरेश आनंद महेंद्र सैनी कुलदीप सिंह अरुण कोहली अर्जुन गुप्ता रवि कपूर सुमित कश्यप शैलेश बंसल संदीप यादव संदीप गोयल शशिकांत अग्रवाल प्रदीप गोयल राजकुमार सोनकर राजेश सोनकर चिराग गुप्ता नवीन पुरी श्रावण सेनी संजीव सैनी शेर सिंह शरण वंश सैनी शिव यादव रेनू गुप्ता रेनू पुरी बबीता यादव नीलम सिंगल तरुण चौधरी प्रति अग्रवाल सुशील वर्मा सुमित भारद्वाज रूपेश सैनी आदि।
नरेश यादव
(अध्यक्ष समर्पण जनकल्याण संगठन)
7500000749