Latest Update

कन्या पाठशाला इंटर कालेज के संरक्षक ईश्वर दयाल कंसल के जन्मदिन पर विद्यालय में मिष्ठान वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित*

गणेशपुर स्थित कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में आज विद्यालय के संरक्षक ईश्वर दयाल कंसल के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर को छात्रों एवं शिक्षकों ने मिलकर एक प्रेरणादायक और उत्सवमय वातावरण में मनाया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता देवी, संस्थापक सदस्य सत्येंद्र तोमर एवं प्रबंधक सुंदरलाल प्रजापति ने ईश्वर दयाल कंसल को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। सभी ने संयुक्त रूप से उनके द्वारा विद्यालय के प्रति दिए गए अमूल्य योगदान को याद किया।

प्रधानाचार्य सरिता देवी ने अपने संबोधन में कहा कि ईश्वर दयाल कंसल न केवल विद्यालय के संरक्षक हैं, बल्कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन इस संस्था के विकास और उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने छात्राओं को बेहतर शिक्षा और संसाधन उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी दूरदर्शिता और सेवा भावना ने कन्या पाठशाला को एक अनुकरणीय शैक्षणिक संस्था के रूप में स्थापित किया।

संस्थापक सदस्य सत्येंद्र तोमर ने बताया कि कंसल जी ने शिक्षा को समाज के उत्थान का मुख्य माध्यम माना और बेटियों की शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य उन्होंने किए हैं, वे वास्तव में प्रशंसनीय और प्रेरणास्रोत हैं।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया और सभी ने मिलकर ईश्वर दयाल कंसल के दीर्घायु, स्वस्थ एवं सक्रिय जीवन की कामना की। कार्यक्रम में शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर इस आयोजन को विशेष बना दिया।

प्रबंधक सुंदरलाल प्रजापति ने कहा कि कंसल जी की प्रेरणा से विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और हम सब उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर आगे बढ़ने का संकल्प लेते हैं।

यह कार्यक्रम न केवल उनके जन्मदिवस को सम्मानित करने का अवसर था, बल्कि शिक्षा, सेवा और समर्पण की भावना को पुनः जागृत करने का एक महत्वपूर्ण पल भी रहा।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज