
यूपी के बुलंदशहर में एक दुखद घटना हुई।
यहां के फराना गांव में 22 साल के कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी की रेबीज से दर्दनाक मौत हो गई. मार्च 2025 में उन्हें एक कुत्ते के छोटे बच्चे ने काट लिया था. ब्रजेश ने एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया था जिसके बाद उनकी हालत खराब होने लगी और अब उनकी मौत हो गई. लोगों ने बताया कि पिल्ला कुछ दिन पहले नाले में गिर गया था उसको बचाने के समय ब्रजेश को उसने काट लिया था.
