Latest Update

डिफेंस कॉलोनी में पूर्व सैनिक ने गोली मारकर आत्महत्या की

रुड़की। दिल्ली रोड पर स्थित डिफेंस कालोनी में एक पूर्व सैनिक ने अपने आपको गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं इस घटना के बाद लोगों की भीड़ भी मौके पर लगी रही। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब 40 वर्षीय कुलदीप त्यागी पुत्र ओमकार सिविल लाइंस कोतवाली के डिफेंस कॉलोनी में रहते थे, उन्होंने आज सुबह अचानक अपने घर में रखी रायफल की नली को अपनी थोडी (गर्दन के पास) रखा और ट्रिगर दबा दिया। गोली चलने आवाज सुनते ही परिजन कमरे की ओर दौड़े तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। कुलदीप त्यागी का शव लहुलुहान हालत में कमरे के अंदर पढ़ा था। सूचना मिलने के बाद उनके परिचितों के भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। बताया गया है कि मृतक कुलदीप त्यागी ने कुछ वर्ष पूर्व सेना से वीआरएस ले लिया था। वहीं इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव का कहना है कि पूर्व सैनिक द्वारा गोली मारकर आत्महत्या की खबर आई थी मामले में जांच की जा रही है।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज