
रुड़की,आज दिनांक- 2 जुलाई की भोजन की सेवा सर्व समाज सेवा समिति द्वारा की गयी।
जिसमे श्री दिनेश अरोड़ा जी पुत्र श्री मेघराज अरोड़ा (रामनगर) ने भोजन सामग्री मे 2 कट्टे चावल सेहला बासमती और 1 कट्टा काबली चने का सहयोग किया। व रु-500 का सहयोग श्री R. D गोयल जी ने किया। मीठे मे आज हलवा का प्रसाद वितरण किया गया ।भोजन वितरण के सहयोग में संस्था के सदस्यों मे श्री संजीव गुलाटी,आदेश गोयल व अलका गोयल संस्था के अध्यक्ष प्रमोद जौहर एवं उनके सभी स्टाफ ने सेवा की। एवम श्री जीवन मुक्त प्रेम मंदिर के सदस्य मे श्री सुरेंद्र मेहंदीरत्ता,अनिल आहूजा, अश्वनी आहूजा, हरीश आहूजा,राजेश नरूला जी ने भोजन वितरण में सहयोग किया विशेष सहयोगी सदस्यो मे Y. K चौधरी, अविश पटेल व रीना अग्रवाल (भाजपा नेत्री), ने सहयोग किया और 500 लोगों ने भोजन ग्रहण किया।
