
रुड़की, 1 जुलाई 2025 रोटरी क्लब का नया सत्र शुरू होने के उपलक्ष में रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर गंगा घाट पर किया गया सुंदरकांड हवन पूजन एवं भंडारे का आयोजन।
बताते चलें प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी क्लब का नया सत्र 1 जुलाई को शुरू हो गया। जिसमें पदाधिकारी के पदों में परिवर्तन भी होता है। तथा इस उपलक्ष पर सभी सदस्य मिलकर इस सत्र परिवर्तन दिवस को एक त्यौहार की भांति मानते हैं। और उसमें एकत्रित होकर दान पुण्य आदि का कार्य करते हैं। इसी क्रम में 1 जुलाई 2025 को भी सभी सदस्यों के द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर गंगा घाट पर एकत्रित होकर यह कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में पंडित राम गोपाल पाराशर ,निधि शांडिल्य,पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन ,कमलेश सरीन, सरिता गोयल ,सविता गोयल ,संगीता गोयल, रीना नैथानी, विनय शर्मा ,प्रेम सरीन ,संजीव सैनी, वीरेंद्र जैन, सर्वेश गोस्वामी, वीरेंद्र शर्मा ,हर प्रकाश कला, नीलम शर्मा ,सुमित आर्य, मनोज जैन, मीनाक्षी जैन रहे उपस्थित।
