
रुड़की।नई दिल्ली स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर (IICC) में कलम साधना फाउंडेशन द्वारा आयोजित “तक़रीम-ए-अफजल मंगलौरी” समारोह के अवसर पर देश की प्रमुख यूनिवर्सिटी “शोभित विश्वविद्यालय” के सह-संस्थापक एवं कुलाधिपति कुँवर शेखर विजेंद्र ने घोषणा की है कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय शायर,शिक्षक,पत्रकार एवं समाजसेवी अफजल मंगलौरी को ‘मानद प्रोफेसर’ की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।कुँवर शेखर ने कहा कि
यह सम्मान मंगलौरी को उनकी साहित्य,शिक्षा,पत्रकारिता और समाजसेवा के क्षेत्रों में लगभग पैंतालीस वर्षों से किए जा रहे उनके उल्लेखनीय और बहुआयामी योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा।इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष के रूप में बोलते हुए कुँवर शेखर विजेंद्र ने कहा कि अफजल मंगलौरी न केवल एक उत्कृष्ट शायर हैं,बल्कि वे विचार,संवेदना और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की जीवंत मिसाल हैं।उनकी लेखनी में जमीन की सच्चाई और आत्मा की आवाज है।विश्वविद्यालय उनके अनुभव और दृष्टिकोण को अकादमिक वातावरण से जोड़कर विद्यार्थियों को प्रेरित करना चाहता है।उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अफजल मंगलौरी को यह सम्मान प्रदान करने का औपचारिक समारोह शोभित विश्वविद्यालय के आगामी विशेष कार्यक्रम में आयोजित किया जाएगा,जिसकी तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी।तकरीम ए अफजल मंगलौरी समारोह के संयोजक तथा साहित्यिक संस्था कलम साधना फाउंडेशन के सरंक्षक प्रमुख व समाजसेवी मुशर्रफ अली खान ने कहा कि ये कार्यक्रम अफजल मंगलौरी को “उत्तराखंड रत्न” अवार्ड मिलने पर आयोजित किया गया,जिसमें नैनीताल हाईकोर्ट के लोक अदालत के चेयरमैन जस्टिस राजेश टण्डन,दिल्ली पुलिस के अपर कमिश्नर आदेश त्यागी,अपर जिला जज मीना खान,पूर्व राज्यमंत्री व सर्वसमाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ०रामकुमार वालिया,सांसद इमरान मसूद,कल्पना,इकबाल सिंह,विधायक काजी निजामुद्दीन,विधायक हथीन चौधरी इस्राइल,उत्तराखंड व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष प्रमोद जौहर,फिल्म हीरोइन इंद्राणी पांधी,मुंबई महाराष्ट्र कॉलिज हम सुखन के अध्यक्ष प्रोफेसर जमील कामिल,मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी हैदराबाद के पूर्व कुलाधिपति व लेखक फिरोज बख्त अहमद,सऊदी अरब धार्मिक न्यायालय के जज मौलाना एए सिद्दीकी,लेखिका इरफाना शौकत,प्रसिद्ध लेखक व कवि फारूक अर्गली,महकता आँचल के सहसम्पादक तालिब रामपुरी,डॉ० वसीम राशिद,शशांक प्रभाकर आदि ने अफजल मंगलौरी को अवार्ड,शाल,गुलदस्ता आदि पेश कर सम्मानित किया।इस अवसर पर साहित्य,कला, पत्रकारिता के क्षेत्र में दिवंगत हस्तियों के नाम पर कलम साधना फाउंडेशन की ओर से अवार्ड प्रदान किये गए।अंत में कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया,जिसमें फिल्मी गीतकार प्रदीप शर्मा खुसरो,अनिता आनन्द मुकाती,मोनिका अरोरा मंतशा,सपना एहसास,मीना खान,हशमत भारद्वाज,आरिफ देहलवी आदि ने काव्यपाठ किया।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ०वसीम राशिद ने किया।
