Latest Update

चार माह से वेतन न मिलने से नाराज शिक्षकों ने प्रदर्शन किया

हरिद्वार। आयुर्वेद विश्वविद्यालय टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पिछले 4 माह से वेतन न मिलने के विरोध में आयुर्वेद विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश मिश्रा ने कहा कि नियमित सरकारी कर्मचारियों का वेतन मानक मद पांच वचनबद्ध होता है और नियमित रूप से प्रत्येक महीने में मिल जाना चाहिए लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा नियमित रूप से वेतन प्रदान नहीं किया जा रहा है। इसके लिए शासन से जो भी पत्राचार और जो आवश्यक कार्रवाई है वह विश्वविद्यालय प्रशासन समयबद्ध रूप से नहीं कर पा रहा है। शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष प्रोफेसर संजय त्रिपाठी ने कहा कि सभी कर्मचारियों के नियमित दैनिक खर्च होते हैं। इस समय जुलाई का महीना भी आ गया है और सभी को अपने बच्चों के लिए कॉपी किताबों से लेकर स्कूल की फीस एडमिशन इत्यादि के लिए धन की आवश्यकता होती है और 4 महीने का समय बहुत अधिक होता है हम सभी लोग किस प्रकार अपने घर को चलाएं और बैंकों की किस्त दें। अतः शासन को गंभीर होकर हम लोगों को नियमित वेतन प्रदान करने के लिए यथा आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए। विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में शिक्षकों, चिकित्सकों तथा अन्य सभी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और अपना विरोध व्यक्त किया। विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव प्रो0 ओ.पी सिंह से वार्ता पर उन्होंने कहा कि शासन को जो भी जवाब और पत्र इत्यादि मांगे गए हैं उनको तैयार कर लिया गया है और एक जुलाई शासन में होने वाली वेतन एवं बजट संबंधी बैठक में समाधान होने का आश्वासन दिया। ज्ञातव्य है कि शासन द्वारा पिछले डेढ़ साल से इसी तरह दो महीने 3 महीने का वेतन रोककर फिर रिलीज किया जाता है इससे सभी कर्मचारियों में रोष है सभी कर्मचारियों ने मांग की कि उनका वेतन पूर्व की तरह ट्रेजरी के द्वारा किया जाए जिससे बार बार होने वाली वेतन संबंधी समस्याओं का निराकरण स्थाई रूप से किया जा सके। विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर पंकज शर्मा, प्रो० मीना रानी आहूजा, प्रो. विपिन पांडे, प्रो. उत्तमशर्मा, डॉक्टर सुनील गुप्ता, डा०मयंक भटकोटी,डा देवेश शुक्ला, डा०दीपशिखा, डा० शिखापाण्डेय, डॉ शोभित, डॉ आलोक श्रीवास्तव डॉ राजीव कुरेले आदि शामिल रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज