Latest Update

माॅन्टफोर्ट स्कूल रुड़की में समर कोचिंग कैम्प 2025 का शानदार समापन 

रुड़की।।माॅन्टफोर्ट स्कूल रुड़की में आज 25 मई से चल रहे बारह दिवसीय समर कैम्प का शानदार समापन हुआ। 

कैम्प में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों ने कैम्प के दौरान के अनुभव साझा किए। समर कैम्प में कक्षा 2 से लेकर कक्षा 12 तक के 110 से ज्यादा खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों जैसे क्रिकेट, एथलेटिक्स, फुटबाल, बास्केटबाल,जुंबा स्टिंग जुम्बा स्केटिंग एवं बैडमिंटन से संबंधित टेक्निक को बड़े ही उत्साह से सीखा। समापन से एक दिन पहले सभी खेलों की प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराया गया। जिसमें सभी खेलों में खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ब्रदर प्रिंसिपल अलर्बट अब्राहम ने समर कैंम्प में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। एवं सभी खिलाडियों संबोधित करते हुए कहा, कि खिलाड़ी का आचरण एवं व्यवहार ही उसका भविष्य निर्धारित करता है। अतः खिलाड़ी को अपने आप पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है। ब्रदर प्रिंसीपल ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का अपना एक स्थान है। अतः खेलों को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें। अन्त में ब्रदर प्रिंसीपल ने उनने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। ब्रदर प्रिंसीपल ने खिलाड़ियों द्वारा कैम्प के दौरान उनके व्यवहार एवं उत्साह से प्रसन्न होकर कैम्प के प्रतिभागियों को कैम्प के अंतिम दिन एक दिन का विजिट क्रिस्टल वल्र्ड वाटर पार्क में जाने की मंजूरी प्रदान की। इस पर सभी कैम्प प्रतिभागियों ने ब्रदर प्रिंसिपल अलबर्ट अब्राहम का आभार जताया। इस अवसर पर ब्रदर प्रिंसिपल अलबर्ट अब्राहम ने समर कैम्प को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए उप-प्रधानाचार्य ब्रदर प्रशांत कुल्लू व ब्रदर जाॅर्ज पोटाकरन, हैडमिस्ट्रैस सिस्टर जोसफिन, समन्वयक दीपू थाॅमस , पूजा जोसेफ, सिस्टर एंटोनी जेवियर व जितेन्द्र सिह,दीपक पाल , सुमित शर्मा, दीपीका, विनोद, गरिमा, विन्नी,सुनीता एवं सहायक स्टाफ का े बधाई दी।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS