
भगवानपुर। 84 उत्तराखंड वाहिनी एन सी सी के कमान अधिकारी कर्नल आर रमेश द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार आर्य को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए तथा प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष में आज विशेष सम्मान चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। कर्नल रमेश द्वारा प्रधानाचार्य के कार्यों की प्रशंसा की गई और अन्य एनसीसी अधिकारियों को भी उनसे प्रेरणा लेने के लिए निर्देशित किया। प्रधानाचार्य जी द्वारा इस उपलक्ष में एनसीसी कार्यालय में विशेष भोज का आयोजन किया गया। सभी एनसीसी अधिकारियों ने प्रधानाचार्य को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें इसी प्रकार के उत्कृष्ट कार्यो को करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बटालियन के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार, कार्यालय अधीक्षक गोपाल शर्मा कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग श्री रवि कपूर सहित समस्त एनसीसी एएनओ और सिविल स्टाफ उपस्थित रहा।




