ज्ञानदीप पब्लिक हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
04फरवरी 2025 को शिवपुरम पनियाला रोड रुड़की स्थित ज्ञानदीप पब्लिक हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों की तार्किक और रचनात्मक शक्ति का विकास करना था।
इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न प्रकार के माॅडल और प्रोजेक्ट का प्रदर्शन कर अपनी रचनात्मकता, नवाचार और वैज्ञानिक प्रतिभा को दर्शाया।
अभिभावकों ने छात्रों के उचित मार्गदर्शन और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में विद्यालय के प्रयासों और समर्पण की सराहना की।
माननीय प्रबंधक श्री वासुदेव पंत और प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा पंत इस प्रदर्शनी में मौजूद रहे ।उन्होंने इस तरह के नवीन विचारों की सराहना की और छात्रों को आगामी भविष्य के अवसरों के लिए प्रेरित किया।
विज्ञान शिक्षक श्री अंकित कुमार एवं श्री आजाद पंवार ने छात्रों का उचित मार्गदर्शन किया ।
इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया।