Latest Update

जयंत चौधरी ने शैलेंद्र पवार को राष्ट्रीय युवा लोक दल का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया सुमित थपलियाल को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया

देहरादून। दिवाली के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। रालोद ने आज अपने युवा प्रकोष्ठ की बागडोर शैलेन्द्र पंवार और सुमित थपलियाल को सौंपी। पहाड़ और मैदान की दूरियों को खत्म करते हुए रालोद ने शैलेंद्र पवार को राष्ट्रीय लोकदल युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया और सुमित थपलियाल को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया। 

राष्ट्रीय लोकदल ने दीपावली के शुभ मुहूर्त में प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर प्रदेश की जनता को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही युवा प्रकोष्ठ के अहम पदों की घोषणा की दल ने युवाओं पर विश्वास जताते हुए शैलेंद्र सिंह पवार को प्रदेश अध्यक्ष एवं सुमित थपलियाल को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव व मुख्य प्रवक्ता अनुपम खत्री ने संभाला कार्यक्रम में सम्बोधन करते हुए श्री अनुपम खत्री ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल की चाहत युवाओं से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों में बढ़ रही है सभी वर्ग जाति और क्षेत्र के लोगों में रालोद से एक नई उम्मीद जग रही है। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त ने विधिवत रूप से युवा प्रकोष्ठ की घोषणा करते हुए पहाड़ और मैदान के चेहरे एक साथ एक मंच में लाकर बड़ा सन्देश दिया। प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल किसान, मजदूर, गरीब एवं अन्य पिछड़े वर्गों के साथ चलने वाला दल है दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मंत्री श्रीमान चौधरी जयंत जी भी युवा है और युवा विचार धारा पर विश्वास करते हैं, राष्ट्रीय लोक दल युवाओं के साथ पूरे प्रदेश में संगठन निर्माण करने का कार्य करेगा एवं युवाओं की मांगों पर पूर्ण रूप से मुखर रहेगा। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ शैलेंद्र पवार ने कहा कि युवा प्रकोष्ठ अपने शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों का पालन कर पूरे प्रदेश में जल्दी ही कार्यकारिणी विस्तार सहित संगठन निर्माण करने का कार्य करेगा, पूरे प्रदेश में जिस तरह युवा बेरोजगारी एवं नशे जैसी कुरीतियों से जूझ रहे हैं जल्दी ही राष्ट्रीय लोकदल युवा प्रकोष्ठ नशे के खिलाफ पूरे प्रदेश भर मैं मुहिम तेज करेगा। 

नवनियुक्त प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ सुमित थपलियाल ने मीडियाको सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकदल शीर्ष नेतृत्व सहित हमारे प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत जी का हम धन्यवाद करते हैं नेतृत्व ने हम पर जो भरोसा किया है हर संभव हमारी कोशिश रहेगी की शीर्ष नेतृत्व के द्वारा किए गए विश्वास को अटल बनाया जाएगा एवं संगठन निर्माण में युवा प्रकोष्ठ पूर्ण रूप से भागीदारी रखेगा जल्दी ही हमारे नवनियुक्त युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र पवार जी के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी का जल्द ही विस्तार किया जाएगा। इस शुभ कार्यक्रम मैं उपस्थित अनुपम खत्री, अशोक चौधरी, पप्पू मेजर सिंह, उदय वीर सिंह, बृजपाल सिंह (ब्लॉक प्रमुख छपरौली), प्रमोद डोभाल, मोराध्वज् लोहान, गोविंद बाधवा, अनिल देवरानी, सुमित, सुरेश पाल, मयंक, सुनीता साहिनी, निशा खान, मुस्कान साहिनी, सुंदर सिंह रावत, रुदल शर्मा, कृष्णा सहित समस्त सदस्य शामिल रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS