लक्सर : एसओजी और रामनगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 56 किलो से अधिक गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने मादक पदार्थ के दो आरोपित तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए गांजा की कीमत लाखों रुपए बताई गई है। रामनगर कोतवाली के एसएसआइ मोहम्मद यूनुस ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार की रोकथाम को लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कुछ व्यक्तियों के मादक पदार्थ की बड़ी खेप लेकर आने की जानकारी पुलिस को मिली थी। इस पर एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने ढिकुली के निकट अपना जाल बिछाया था। इस दौरान सामने से आ रही एक इंडिगो कार को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन चालक ने पुलिस को देख वाहन की गति बढ़ाकर भागने का प्रयास किया। संदेह होने पर पुलिस ने पीछाकर कार को रुकवा लिया। तलाशी लिए जाने पर कार में चार बोरे मिले। पूछने पर कार चालक ने बोरों में मंडुआ होने की बात कही। लेकिन संदेह होने पर पुलिस ने बोरे खुलवाए तो उनमें गांजा बरामद हुआ। पुलिस कार समेत दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आई। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम हरजाप सिंह उर्फ जेपी निवासी नई बस्ती लालढांग व ईश्वर सिंह निवासी सिलीतल्ली, थैलीसैंण पौड़ी गढ़वाल बताए। एसएसआइ ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी करने की बात स्वीकार की। आरोपितों से 56.79 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। इसकी कीमत लाखों रुपये बताई गई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी अनीस अहमद, एसएसआइ मोहम्मद यूनुस, मनोज नयाल, हेड कांस्टेबल हेमंत सिंह, कांस्टेबल विपिन शर्मा, संजय दोसाद, संजय सिंह शामिल रहे।
एसओजी और रामनगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 56 किलो से अधिक गांजा की बड़ी खेप पकड़ी
