श्री राम जन्मभूमि भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत घर-घर अक्षय अभियान में शामिल होकर सभी नगरवासियों को 22 जनवरी 2024 को दीपावली के रूप में बनाने एवं अपने घर में पांच दीप अवश्य जलाएं का संदेश दिया।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि यह हर सनातनियों के लिए गर्व का दिन होगा जब रामलाल जी का भव्य मंदिर का उद्घाटन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया जाएगा। 22 जनवरी को सभी का अयोध्या जाना संभव नहीं है इसीलिए हर मंदिर को राम मंदिर, हर मोहल्ले को अयोध्या मन कर हमें इस उत्सव को दिवाली के रूप में बनाना है।

इस अवसर पर सदस्य नगर कार्यकारिणी भाजपा योगेश गर्ग ने कहा कि कई वर्षों में जाकर यह सपना साकार होने जा रह है जब हम भव्य राम मंदिर निर्माण होते हुए देख रहे हैं।इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष अमित सोनकर ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि सभी घरों में अयोध्या से आए अक्षत हमारे द्वारा सभी सनातन धर्म प्रेमियों को प्राप्त हो जाए उसके लिए टोली बनाकर हम यह भव्य कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर जिला व्यापार मंडल के महामंत्री विभोर अग्रवाल एवं राहुल शर्मा ने कहा कि हम सभी व्यापारियों से अपील करते हैं कि वह 22 जनवरी को अपने प्रतिष्ठानों पर पांच दीप जलाकर भव्य राम मंदिर के उद्घाटन को और भव्य रूप प्रदान करें।इस अवसर पर विभोर अग्रवाल, राहुल शर्मा, आचार्य रोहित शर्मा, आचार्य सचिन शर्मा, अनुज शर्मा शिव कुमार शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




