Latest Update

अच्छे उत्पादन के लिए जैविक और प्राकृतिक खेती करें किसान

हरिद्वार। आकांक्षी विकास खंड कार्यक्रम अन्तर्गत संकल्प सप्ताह में विकास खंड बहादराबाद में रबी कृषक महोत्सव का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया | जिसमें कृषि विभाग सहित उद्यान, कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी,पशुपालन, रेशम, मत्स्य, बैंक, सहकारिता, इफको, फसल बीमा के स्टाल लगाकर कृषकों को अपने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। महोत्सव में विकास खंड बहादराबाद सहित जनपद के समस्त विकासखंडो से आए कृषकों को रबी से संबंधित फसलों की जानकारी देते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ दीप्ति द्वारा गेहूं, मंसूर, सरसो एवम् गन्ना फसल के किट प्रबंधन , रोग प्रबंधन, खरपतवार प्रबंधन, शष्य क्रियाओं एवम् पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताते हुए जैविक एवम् प्राकृतिक खेती पर जोर दिया | इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक डा रामभजन ने महोत्सव में कृषकों को जानकारी देते हुए फसलों के पोषक तत्वों के प्रबंधन एवम् नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी के प्रयोग विधि बताते हुए अधिक से अधिक प्रयोग करने की सलाह दी गई | मुख्य उद्यान अधिकारी ओमप्रकाश सिंह द्वारा कृषकों को उद्यान विभाग की योजनाओं से संबंधित जानकारी देते हुए सब्जी, पुष्प एवम् मसालों की खेती से संबंधित जानकारी दी गए। मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवरारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित जानकारी देते हुए कृषकों को ई केवाईसी करवाने के साथ साथ गेहूं फसल का फसल बीमा कराने का अनुरोध करते हुए कृषि विभाग में संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य किसान आयोग राकेश राजपूत द्वारा प्रतिभाग किया एवम् कृषकों को संबंधित करते हुए अपने विभिन्न राज्यों के भ्रमण के अनुभव एवम् उनके बेस्ट प्रैक्टिस किसानों के मध्य साझा करते हुए कृषकों को एकीकृत फसल प्रणाली अपनाने पर जोर देते हुए कृषकों को कृषि के साथ साथ पशुपालन, मत्स्य, सब्जी की खेती करने पर जोर दिया | कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी एवं सह अध्यक्षता ज्येष्ठ प्रमुख उधम सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम में 200 से अधिक कृषकों द्वारा प्रतिभाग करते हुए विभिन्न योजनाओ की जानकारी प्राप्त की गई | कार्यक्रम में योगेश चौहान ,प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा बीजेपी ऋषिपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री सहित कृषि एवं रेखीय विभाग के अधिकारी एवम् कर्मचारी उपस्थित रहे ।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS