आज रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित *विशंभर साहय लॉ इंस्टीट्यूट, रुड़की* के *विधि पाठ्यक्रम* के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने *ग्राम इब्राहिमपुर* में निर्धन व्यक्तियों के लिए *निशुल्क कानूनी सलाहकार शिविर* का आयोजन किया।💐इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा जी ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने विधि पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए यह पाठ्यक्रम में लागू को रखा है कि विधि पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी आसपास के क्षेत्रों में जहां पर निर्धन व्यक्ति रहते हैं असहाय व्यक्ति रहते हैं उनकी निशुल्क कानूनी सलाहकार शिविर लगाकर सहायता की जाए।
संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि विधि पाठ्यक्रम के अंतिम विद्यार्थियों के लिए उनका अंतिम वर्ष बहुत ही महत्वपूर्ण वर्ष होता है इसमें वह न्यायालय में जाकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सानिध्य में रहते हैं और उनसे कानून की जानकारियां प्राप्त करते हैं साथ ही उनके माध्यम से वहां के वातावरण वहां के रहन-सहन की जानकारियां ग्रहण करते हैं साथ ही निशुल्क कानूनी सहायता शिविर के माध्यम से वह उस समाज की सहायता करते हैं जो किसी कारणवश कानूनी परामर्श नहीं ले पाते।इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि हमारे संस्थान में हरिद्वार जिले के आसपास के क्षेत्र में निवास कर रहे छात्र-छात्राओं महाविद्यालय में प्रवेश ले रखा है और उन्हें महाविद्यालय की ओर से यही कहा गया है कि वह आसपास के उन क्षेत्रों का चयन करें जहां पर निशुल्क कानूनी सलाहकार शिविर के माध्यम से आप उनकी सहायता कर सकें और यदि सहायता करने में किसी प्रकार की कानून से संबंधित समस्या आरही है तो उसे हल करने के लिए वह वरिष्ठ अधिवक्ताओं की सहायता भी ले सकते हैं।इस अवसर पर संस्थान के अध्यापक शाहजेब आलम, अंकित चौधरी, दिवाकर जैन, सुनील चौहान, सुधीर सैनी ,प्रवीण कुमार, आबाद मोहम्मद एवं छात्र-छात्राओं में रेनू सैनी, शिवानी मंगल ,दिनेश कोचर, शशांक शर्मा, जावेद, संतोष सिंह, लक्ष्य ,गुरमीत वर्मा, निक्की सैनी, धन प्रकाश, अनुज गुप्ता, अमित कुमार, गगन भाटिया ,अंशुल चौधरी ,फैजान शाकिब उपस्थित रहे।