रुड़की। जिलाध्यक्ष रुड़की शहर कांग्रेस कमेटी नियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट का स्वागत एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से तीसरे दिन भी मुलाकात का दौर जारी रहा। इस अवसर पर एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि कांग्रेसी धर्मनिरपेक्ष और सर्व समाज की पार्टी है। सभी को साथ लेकर चलने की कुव्वत केवल कांग्रेस में है । अन्य पार्टियां सांप्रदायिकता और जातिवाद को बढ़ावा दे रही है । उन्होंने कहा कि भारत की मजबूत नीव धर्मनिरपेक्षता पर टिकी हुई है। इसीलिए धर्मनिरपेक्ष पार्टी को और मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि आज सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के चलते सभी वर्ग के लोग दुखी हैं। सरकारी कार्यालयों में फरियादियों की सुनवाई नहीं हो रही है। बिजली पानी के बिलों में त्रुटि आ रही है। पर्याप्त समय बिजली और पानी की आपूर्ति भी नहीं हो रही है। किसान परेशान है। बेमौसमी बारिश से फसल नष्ट हो चुकी है । लेकिन सरकार की ओर से अभी तक किसान की मदद नहीं की गई है । झूठ की राजनीति लंबे समय तक नहीं चलती । इसीलिए कांग्रेस फिर से सत्ता में लौटेगी और देश का तेजी से विकास करेगी। उन्होंने कांग्रेसियों से एकजुट होकर सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही। उन्होंने धर्मनिरपेक्ष छवि और सोच के लोगों से भी कांग्रेस के साथ खड़ा करने होने की भी अपील की। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद सलीम खान, युवा कांग्रेस नेता मोङ्म समीर खान, कांग्रेस प्रदेश सचिव मुन्फैत अली, मोहम्मद अबरार, संजीव शर्मा, मुनीश सैनी, आदि मंडी समिति साथियों सहित आवास पर स्वागत करने पहुंचे। रुड़की बलॉक अध्यक्ष नीरज सैनी, प्रदेश सचिव सुधीर शांडिल्य, महामंत्री मकसूद हसन, दलित नेता पंकज सोनकर, प्रदेश संगठन सचिव लवी त्यागी, हनी देव, सुभाष चौधरी आदि मौजूद रहे।
कॉन्ग्रेस ही धर्मनिरपेक्ष और सर्व समाज की पार्टी:राजेंद्र




