![](https://samarthbharatnews.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230723-WA0009.jpg)
![](https://samarthbharatnews.com/wp-content/uploads/2024/07/img-20240727-wa00934660661607211166724.jpg)
![](https://samarthbharatnews.com/wp-content/uploads/2024/07/img-20240727-wa00947876218266048278649-1024x556.jpg)
रुड़की।उत्तराखंड किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार ने मंगलौर रोड स्थित अब्दुल कलाम चौक पर शिवभक्त कांवडियो को फल एवं शीतल जल वितरित किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सावन का महीना बहुत ही पवित्र महीना है।इस महीने की शुरुआत भी सोमवार के दिन से हुई है और सोमवार से ही हरिद्वार में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।उन्होंने कहा कि शिवभक्त कांवड़िये हर की पौड़ी से पवित्र गंगा जल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर जाते हैं और यह हमारा बड़ा ही सौभाग्य है कि हमें उनकी सेवा करने का अवसर मिला है।उन्होंने कहा कि शिवभक्ति कांवड़ियों की सेवा करना बड़े ही पुण्य का काम है और उनकी सेवा करने से मनुष्य को पापों से मुक्ति मिल जाती है।इस अवसर पर ब्रह्मानंद चौधरी,टीना शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।