Latest Update

सैनी कावड सेवा समिति के 14वा विशाल भंडारा शुरू।

सैनी कावड सेवा समिति के 14वा विशाल भंडारा शुरू

सैनी कावड सेवा समिति सैनीपुरम शेरपुर रुड़की का 14 वा विशाल निःशुल्क भंडारा हवन व पूजा के साथ आज विधिवत 10 बजे हाइवे पर स्थित ढंढेडी गांव के म्हाड़ी मन्दिर पर शुरू हो गया,भण्डारे स्थल की चाक चौबंद व्यवस्था के कारण शिवभक्त कावड़ियों का जनसौलब सुबह से इकट्ठा होने लगा था, सनद रहे समिति गत 15 वर्षो से विशाल भंडारे का आयोजन करती चली आ रही है कोविड के वर्ष को छोड़कर समिति लगातार श्रावण मास में कावड़ियों हेतु सुबह 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक कावड विश्राम, भोजन प्रसाद,चाय, स्नान, विश्राम, चिकित्सा स्वास्थ्य,एवम रात्रि विश्राम की व्यवस्था बहुत ही व्यवस्थित ढंग से करती है, भन्डारे का प्रारंभ मुख्य यजमान श्रीमती ओम सैनी एवं श्री सतीश सैनी, श्रीमती कुसुम सैनी एवं मदन सैनी, श्रीमती मोनी सैनी एवं श्रीकांत सैनी, श्रीमती सोनिया सैनी एवं अजय सैनी, श्रीमती सुधा सैनी एवं श्री राजेन्द्र सैनी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ इस बार निःशुल्क भंडारा 25 जुलाई से प्रारम्भ होकर एक सप्ताह चलेगा, समिति के सभी सदस्य बड़े ही पवित्र भाव से अपनी मेहनत की कमाई से आर्थिक सहयोग करते हैं एवं कई समितियां बनाकर इस विशाल भंडारे की व्यवस्था को चलाया जाता है आय व्यय समिति,व्यवस्था समिति,भोजन वितरण समिति, सुरक्षा समिति, चिकित्सा समिति, महिला जागरूकता समिति एवं संरक्षक मंडल आदि समितियां इस विशाल भंडारे की व्यवस्थाओं को देखती है, उद्घाटन समारोह का संचालन डॉ0 नवीन सैनी ने किया समिति के संरक्षक देशबन्धु जी, राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, डा0 करुणा आर्या, मनोज सैनी,उर्वी सैनी, रोमा सैनी,संजय सैनी, श्रीमती रूपा सैनी एवं आलोक राज सैनी, संदीप सैनी, आदेश सैनी, सौसिंह सैनी, नरेंद्र सैनी, विश्वराज सैनी,अशोक सैनी, हरिशंकर सैनी नीरज सैनी, नेत्रपाल सैनी,बिजेंदर सैनी, निर्देश सैनी,आदेश सैनी सम्राट,संजय सैनी ढंढेडी, संजीव सैनी, नरेश सैनी चेयरमेन,सोनू सैनी,मयंक सैनी,आदि सैनी, सुभाष सैनी आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज