रुड़की। जीवन रेखा फाउंडेशन द्वारा कांवड़ियों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। सभी शिवभक्तो के लिए प्रार्थना की कि उनकी यात्रा सफल हो और भगवान शिव उनकी कामना पूरी करें।
रुड़की में गणेशपुर पुल के समीप स्थित कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक तनुश्री सिंघल ने कहा सावन मास में शिव भक्ति का विशेष महत्व है और भगवान शिव अपने भक्तो पर विशेष कृपा बनाकर रखते हैं। उन्होंने कहा कि करोड़ों की संख्या में हरिद्वार पहुंचे कांवड़ियों से पूरी धर्मनगरी शिव के रंग में रंगी हुई है वहीं रुड़की वासियों को भी उनकी सेवा का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
जीवन रेखा फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल और महामंत्री कविश मित्तल ने कहा कि आज हर कोई शिव के रंग में रंगा हुआ है कांवड़ियों की यात्रा सफल हो ऐसी कामना भी भगवान शिव से की गई है। इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यों ने कावड़ यात्रा में सभी शिवभक्त कावड़ियों एवम यात्रा में तैनात पुलिसकर्मियों को जलपान वितरित किया। इस अवसर पर विवेक गुप्ता, कुशाग्र गर्ग, शिवालिका मित्तल, मेघा अग्रवाल, संजय शर्मा, मनीष,देवराज आदि उपस्थित रहे