
उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के रुड़की सोनाली रग्बी ग्राउंड में अंडर 18 जूनियर बालक बालिका और सीनियर पुरुष महिला 3rd राज्य स्तर प्रतियोगता 29 अप्रैल और 30 अप्रैल 2023 को होने जा रही है जिसमें काफी जिले से खिलाड़ी प्रतिभाग करने आ रहे है …….उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आयुष सैनी ने बताया कि उत्तराखंड में भी सभी राज्य की तरह रग्बी गमे आगे बड़ता जा रहा है