रुड़की । नवरात्र को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने खाद्य सुरक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम के साथ नगर की दुकानों को खंगाला। इस बीच दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। टीम ने तीन दुकानदारों के यहां से कुट्टू के आटे के सैंपल लिए हैं।रविवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह, खाद्य सुरक्षा विभाग एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलौर पहुंचे। जहां उन्होंने सिलसिलेवार दुकानों को खंगालना शुरू कर दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तीन दुकानदारों के यहां से कुट्टू के आटे के सैंपल लिए। वही दूसरी ओर टीम ने मिठाई दुकानदारों को वहां बिकने वाली चीजों पर जरूरी जानकारी अंकित करने के निर्देश दिए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने बताया कि त्योहारों को लेकर नगर में दुकानों का निरीक्षण किया गया है। तीन स्थानों से कुट्टू के आटे के सैंपल लिए गए हैं।
जेएम ने दुकानों को खंगाला, कुट्टू के आटे के लिए गए सैंपल




