*कोतवाली* रुड़की हरिद्वार
*दिनांक* 25.03.2023
………………………………………..
*माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान “नशा मुक्ति (ड्रक्स फ्री) देवभूमि मिशन 2025’’ के तहत रुड़की पुलिस ने किया चौपाल का आयोजन ।*
=============================
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के द्वारा *“नशा मुक्त देवभूमि 2025”* के तहत चलाये जा अभियान को साकार करने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार* द्वारा निर्देशित किया गया जिसके क्रम में आज *दिनांक 25.03.2023 को ढण्डेरा क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की महेश जोशी द्वारा उ0नि0 देवन्द्र सिह पाल* मय चेतक कर्म0गणों की उपस्थिति में एक चौपाल लगायी गयी , जिसमे आस- पास के सभी क्षेत्र के लोगों को इक्कठा करके *युवाओं में नशे की बढती प्रवृति व उससे पड़ने वाले दुष्टप्रभाव के सम्बन्ध में जागरुक किया गया* । तथा क्षेत्र में नशा करने वाले व्यक्तियों विशेषकर *युवाओं की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त* करने व *नशा बेचने वाले व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को देने* हेतु मौजूद लोगों को जागरुक किया गया तथा आमजन को *उत्तराखण्ड पुलिस एप* के फायदे बताये गये तथा उक्त एप्प को डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य एप जैसे *गौरा शक्ति एप्प, साइबर शिकायत, सत्यापन, व घर बैठे ई- FIR* के सम्बन्ध में जागरुक किया गया ।