*“एक साल नई मिसाल”*
राज्य सरकार के सफल एक वर्ष पूर्ण होने पर जन समस्याओं के निराकरण हेतु बहुउद्देश्य शिविर* का आयोजन किया जा रहा है जिसमे समाज कल्याण, सभी प्रकार की पेंशन, विद्युत विभाग, पेयजल विभाग, नगर निगम, आधार, आयुष्मान एवं अन्य सभी जन समस्याओं के समाधान हेतु उस विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे आप सभी रुड़की वासियों से अनुरोध है की आप सभी शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ ले एवं उसे सफल बनाए।।।
*दिनांक:– 28 मार्च 2023*
*समय:– 11 बजे प्रात:*
*स्थान:– रामलीला ग्राउंड रामनगर(रुड़की)*
*निवेदक– प्रदीप बत्रा (विधायक रुड़की) एवं समस्त भाजपा परिवार*