*प्रेस नोट संख्या* –84/2023
*कोतवाली* –रुड़की हरिद्वार
*दिनांक* 24.03. 2023
……………………………………….
*रुड़की पुलिस द्वारा अवैध चाकू के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा*
========================
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की महेश जोशी द्वारा थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु चेतक कर्म गणों को निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में आज दिनांक 24.03.2023 को रूडकी सोत-बी क्षेत्र में चेतक मोबाइल ड्यूटी में रवाना पुलिस कर्म0गणो द्वारा एक व्यक्ति *तसलीम पुत्र ताहिर निवासी मच्छी मोहल्ला, बन्दा रोड़ रुड़की कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष* को संदिग्ध अवस्था में *बन्दा रोड़ को जाने वाले रास्ते पर* अवैध चाकू के साथ दबोच लिया, *उक्त व्यक्ति किसी संगीन घटना को अंजाम देने के फिराक में था* । पकडें गये व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर *आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया* , अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
*पंजीकृत अभियोग* –
मु0अ0सं0-243/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
*बरामदगी-*
एक नाजायज चाकू
*पुलिस टीम-*
1- कानि0 945 विकास त्यागी
2-होगा0 2072 जहांगीर आलम