Latest Update

रुड़की में 24 वां विशाल स्वेच्छा रक्तदान शिविर का आयोजन 

रुड़की। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समर्पण जन कल्याण संगठन ने आर्य उपवन, रुड़की में 24 वां विशाल स्वेच्छा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। समर्पण संस्था प्रत्येक वर्ष शहीद दिवस पर 23 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन करती रही है, ने आज विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर 130 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर प्रभारी सचिन पंडित, संदीप गोयल एवं अरुण कोहली ने बताया की इस रक्तदान शिविर में ना सिर्फ नगर के अंदर से अपितु आसपास के क्षेत्रों से भी रक्तवीर व रक्तवीरांगनाओं ने रक्तदान किया। संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव, महामंत्री प्रदीप गोयल एवं कोषाध्यक्ष शशिकांत अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर में फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया। इस रक्तदान शिविर में विरासत ए रूड़की डॉ राकेश त्यागी एवं ब्रह्मपाल सैनी ने अपना सहयोग किया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में शहर विधायक प्रदीप बत्रा, पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्निल किशोर, डॉक्टर संजीव अग्रवाल, डॉक्टर संजय गर्ग, डॉ सुरेंद्र कौशिक डॉ प्रवीण गोटी, डॉ अजय पंवार, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा, नगर महापौर गौरव गोयल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विकास त्यागी ने सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर में पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्निल किशोर ने स्वयं रक्तदान कर सभी रक्तवीरों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। चेरव जैन, छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने अपना अमूल्य सहयोग इस शिविर में किया। राजकीय रक्तकोष, रूड़की से डॉक्टर रजत सैनी, पवन कश्यप, अंजुम, विरेंद्र रावत, अफजल, बिट्टू, सन्नी आदि ने अपना सहयोग दिया। शिविर में नरेश यादव, प्रदीप गोयल, शशिकांत अग्रवाल, संदीप गोयल, संदीप यादव, मुकेश धीमान, नवीन त्यागी, राकेश गर्ग, सुधांशु वत्स, गजेंद्र शर्मा, श्रवण सैनी, संजीव सैनी, संजय गोयल आदि सहित समर्पण संस्था के सभी सदस्यों ने अपना अमूल्य सहयोग किया।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज