Latest Update

स्वास्थ्य शिविर में 150 मरीजों ने कराई जांच और 70 लोगों ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। 

रुड़की – रविवार को क्लमेंट टाउन, देहरादून स्थित वेलमेड हॉस्पिटल, व्यापारी हित समिति, सिविल लाइंस रुड़की एवं यातायात पुलिस रुड़की द्वारा नि:शुल्क हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर व ब्लड़ कैंप का आयोजन किया गया। मदर टेरेसा ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान शिविर में रक्त नमूने एकत्र किए। नि:शुल्क ईसीजी, ब्लड़ प्रेशर व ब्लड़ शुगर की जांच की गई व उत्तराखंड के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. चेतन शर्मा ने मरीजो को परामर्श दिया। शिविर में 150 हृदय रोगियों ने अपनी जांच कराई और 70 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर वेलमेड हॉस्पिटल के सीएमडी व सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर चेतन शर्मा जी ने मरीजों की जांच करने के साथ – साथ हृदय रोगों से बचने के उपाय भी बताएं। उन्होंने बताया कि अक्सर लोग हार्ट के दर्द को गैस का दर्द समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं, और जब तक अस्पताल आते हैं, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। इसलिए सबको हार्ट अटैक के मुख्य लक्षण पता होना चाहिए और कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत अपने नजदीकी कॉर्डियोलॉजिस्ट से परामर्श करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ध्रूमपान, एल्कोहल व गलत खान – पान की आदतों की वजह से हार्ट की समस्याएं होने की संभावना बढ़ जाती है।

इस मौके पर रूड़की एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विपुल वालिया जी, सचिव श्री अनीत चौधरी जी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रदीप वर्मा व श्री प्रदीप सैनी जी एवं रुड़की भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री गौरव कौशिक जी, रुड़की नगर निगम पार्षद श्री राकेश गर्ग जी, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अरविंद कश्यप जी, व्यापारी हित समिति सिविल लाइंस रुड़की अध्यक्ष श्री आकाश जैन, एडवोकेट श्री रोहित गर्ग, श्री चेतन तायल, श्री शान्तनु, श्री शुभम अग्रवाल व श्री सुनील कुकरेती आदि मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS