रूड़की। गश्त के दौरान चेतन पुलिस को एक बुजुर्ग व्यक्ति उम्र करीब 80 वर्ष लावारिस हालत में घूमते हुए मिले। जो मानसिक रुप से अस्वस्थ होने के कारण रास्ता भूल गए। जिस पर चेतक कर्मियों द्वारा उक्त व्यक्ति को थाने ले जाकर उक्त व्यक्ति के परिजनों के बारे में जानकारी की गयी तो उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम मदन मोहन जुयाल पुत्र स्व0 जोत राम जुयाल निवासी सिताबपुर कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल बताया और रुड़की में अपने रिश्तेदारी में आये थे लेकिन रास्ते भटक जाने के कारण रिश्तेदारी में नहीं पहुंच सका और न ही अपने घर पहुच पाया।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल में जानकारी कर फोटो व नाम पता भेज कर तस्दीक करायी गयी तो जानकारी मिली की उक्त व्यक्ति 3 दिन पहले कोटद्वार से रुडकी के लिये निकला था जिसको परिजनो द्वारा अनेक संभावित स्थान व रिश्तेदारो में तलाश किया जा रहा था। परिजनों से संपर्क करने पर उक्त व्यक्ति के परिजन कोतवाली रुड़की पर उपस्थित आये उक्त बुजुर्ग को परिजनो के सुपुर्द किया गया।
बुजुर्ग के मिलने पर परिजनों द्वारा पुलिस कि कार्यवाही पर आभार व्यक्त कर पुलिस की प्रशंसा की गयी।




