*घटना करने की फिराक में घूम रहे 02 आरोपी आए पुलिस गिरफ्त में*
*01 अवैध चाकू, 01 पिस्टल व बाइक बरामद*
*कोतवाली ज्वालापुर*
संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत 02 से अभियुक्त अभिलक्ष्य चौहान पुत्र संजय चौहान निवासी ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार को 01 पिस्टल (32 बोर) व अभियुक्त अनुज पुत्र बृजपाल निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर हरिद्वार को नाजायज चाकू के साथ दबोचा गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
*1* अभिलक्ष्य चौहान पुत्र संजय चौहान निवासी ग्राम अलीपुर बहादराबाद हरिद्वार *(पिस्टल)*
*2* अनुज पुत्र बृजपाल निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर हरिद्वार *(चाकू)*
*बरामदगी*
1- 32 बोर पिस्टल, 01 मोटरसाइकिल
2- 01 चाकू