Latest Update

न्यू प्रेस क्लब-पिरान कलियर के पदाधिकारियों व सदस्यों को चौ.सुभाष नंबरदार ने माल्यार्पण कर एंव पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित

न्यू प्रेस क्लब-पिरान कलियर के पदाधिकारियों व सदस्यों को चौ.सुभाष नंबरदार ने माल्यार्पण कर एंव पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित पिरान कलियर।न्यू प्रेस क्लब,पिरान कलियर के पदाधिकारियों को किसान कामगार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार ने माल्यार्पण कर व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार एकजुट होकर समाज व क्षेत्र की समस्याओं को उठाये ओर उनका निराकरण कराने में अपना योगदान दें।उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में पत्रकार अहम भूमिका निभाते हैं।पत्रकार को समाज का आईना बताते हुए चौ.नम्बरदार ने उनके कड़े संघर्ष की होंसलाफजाई की।इस दौरान न्यू प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुनव्वर कुरैशी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार का आभार जताया और कहा कि ऐसे समाजसेवी लोगों का भी समाज की तरक्की में बड़ा योगदान है।इस मौके पर महासचिव जावेद अंसारी,उपाध्यक्ष सरवर सिद्दकी,सचिव तौकीर आलम,कोषाध्यक्ष जावेद साबरी,शान साबरी,नौशाद अली,तस्लीम कुरैशी, ब्रह्मानंद चौधरी व अश्वनी उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS