Latest Update

गैंडीखाता के 5 भण्डारणों में अनियमितता पाये जाने पर किए सीज

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे द्वारा अवैध खनन व परिवहन पर प्रभावी रोक लगाये जाने के क्रम में जिला खनन अधिकारी, हरिद्वार व तहसीलदार हरिद्वार द्वारा गैंडीखाता में भण्डारणो की जांच की गयी है। उक्त भण्डारणो में शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसमें भण्डारणो द्वारा बाउंड्री, गेट, सी0सी0कैमरा पूर्ण रूप से संचालित न होने और भण्डारणो के पोर्टल में उपलब्ध मात्रा से अधिक उपखनिज जमा करने के कारण 05 भण्डारणो में सीज की कार्रवाई की गयी है। आज क्षेत्र में अरिजा क्रू, जसदीप सिंह, बालाजी माइंस, पोखरियाल ट्रेडिंग कम्पनी, पी0एस0 बिल्डिंग मैटीरियल सप्लायर्स सीज किये गये है, जिसकी पैमाइश भण्डारणों के मुंशियों की उपस्थिति में की गयी है। सुपुर्दगी सम्बंधित के मुंशियों को दी गयी है। उक्त समस्त भण्डारण स्वामियों को हिदायत दी गयी है कि समस्त मानकों को पूर्ण करें तथा अवैध भण्डारण कदापि न करें और अग्रिम आदेशो तक भण्डारणो से कोई क्रय-विक्रय न करें। समस्त भण्डारणो की पैमाइश की आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित की जायेगी, जिसमें जुर्माना जमा करने उपरांत की भण्डारणों की निकासी पर विचार किया जायेगा। राजस्व व खनन विभाग द्वारा लगातार अवैध खनन व परिवहन पर कार्यवाही की जा रही है। सभी भण्डारण स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि नियमानुसार कार्य करें अन्यथा कभी भी कार्रवाई की जा सकती है।

आज की कार्यवाही में जिला खनन अधिकारी हरिद्वार, प्रदीप कुमार, तहसीलदार हरिद्वार रेखा आर्य, खनिज मोहर्रिर माधो सिंह, सर्वेयर विवेक कुमार सहित राजस्व व खनन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहें।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज