लंढौरा।दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर टोड़ा खटका गांव के पास दिल्ली की ओर से आ रही एक कार आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। टक्कर होते ही कार में भीषण आग लग गई। जिसके चलते कार जलकर पूरी तरह खराब हो गई। इस दौरान कार में सवार एक ही परिवार के दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए। कार में आग लगती देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। जिसके चलते हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम को खुलवाने के साथ ही घायलों को उपचार के लिए भेजा। अग्निशमन दल की टीम ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया हादसे में गनीमत यह रही कोई जनहानि नहीं हुई है।दिल्ली की गीता कॉलोनी निवासी नवल किशोर सैनी अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही कार दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर टोड़ा खटका गांव के पास पहुंची तो कार आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि अचानक कार से आग की लपटें उठने लगी कार में सवार लोगों ने शोर मचाया शोर की आवाज सुनकर राहगीरों व आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई और पूरी तरह जल गई हादसा होता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई इसी दौरान किसी ने मामले की सूचना सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग लगने से कार पूरी तरह जल गई थी। रास्ते से गुजर रहे लोग कार को देखने के लिए मौके पर जुटने शुरू हो गए। कुछ युवकों ने पूरे घटनाक्रम की तस्वीर अपने कैमरे में कैद करने लगे बताया गया है कि कार में सवार नवल किशोर सैनी, सुनीता सैनी, ममता सैनी, प्राण,आरू सैनी व विवेक सैनी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराए हैं। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।





















