रुड़की। गणेशपुर में डॉक्टर भटनागर वाली गली में बन रही सड़क के लिए आया हुआ रेत और ईट घर के सामने ही लगा दी गई। जबकि पड़ोस में काफी स्थान खाली पड़ा है। इस ईट के ढेर और रेत के ढेर को गेट के साइड में दीवार के साथ भी लगाया जा सकता था। परंतु शायद नगर निगम और उसके ठेकेदारों को किसी साधारण व्यक्ति को हो रही परेशानी से कोई लेना देना नहीं है। भाजपा नेता सुमित भारद्वाज ने बताया है कि सुबह गाड़ी निकाली तो ठीक था शाम को गाड़ी खड़ी करने गया तो गेट बंद। आशा है नगर निगम जैसा संस्थान ठेकेदारों का चयन करते समय सामान्य ज्ञान रखने वाले ठेकेदारों का चयन करेंगे।
नगर निगम रुड़की के ठेकेदारों की समझदारी का आलम
