दिनांक 11.02.2023 को पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री रेखा यादव के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी यातायात राकेश रावत के निर्देशन में यातायात पुलिस /सी0पी0यू रुड़की और हरिद्वार द्वारा मोटर वाहन अधिनियम का उलंधन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 156 चालान किये।
जिनमें ओवरस्पीड के 08 चालान, रेट्रो साइलेंसर में 14 चालान, रेड लाइट जंप 03 चालान, चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट पहने वाहन चलाने पर 05 चालान, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 10 चालान, दुपहिया वाहन में बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 17 चालान, दोषपूर्ण नंबर प्लेट 08 चालान, विपरीत दिशा में वाहन चलाने पर 04 चालान, वनवे का उल्लंघन करने पर 03 चालान, भार वाहन में सवारी ले जाने पर 01चालान, दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाने पर 13 चालान, काली फिल्म 01 चालान, नो पार्किंग में 38 चालान, यातायात नियमों का उल्लंघन करने में 12 चालान व अन्य में 19 किये गये।