Latest Update

मदरहुड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित,विज्ञान दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता में चारू प्रथम रही

रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जागरूकता और प्रोत्साहन बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संकाय के लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः अनुष्का कंबोज, आकृति कंबोज एवं कुमारी चारु ने प्राप्त किया वही पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी चारू प्रथम स्थान पर रही। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ नरेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया और विज्ञान के अनुप्रयोगों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों जैसे चिकित्सा, संचार एवं कृषि आदि में भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान को विश्व स्तर पर विस्तारित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का समन्वयन विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ विकास गुप्ता और संचालन प्रोफेसर डॉ अवधेश कुमार कौशल ने किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ गुप्ता ने विज्ञान की बढ़ती हुई उपयोगिता और इसके गुण दोषों के बारे में बताया। बीते वर्ष में विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय विस्तार के बारे में भी उन्होंने बताया । भारत के महान वैज्ञानिकों डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा, डॉ विक्रम साराभाई, डॉ जगदीश चंद्र बसु एवं प्रफुल्ल चंद्र आदि के योगदान की उन्होंने सराहना की। उन्होंने कहा कि उनके सराहनीय योगदान के कारण इन वैज्ञानिकों का नाम विश्व पटल पर अमर रहेगा। कार्यक्रम के संचालक डॉ कौशल ने विज्ञान में भारत के बढ़ते कदमों की सराहना की और छात्रों को भी इसके लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर संकाय के शिक्षकगण प्रोफेसर अभिषेक स्वामी, डॉ संदीप तिवारी, डॉ सुबीर मैती, डॉ नीलक्षी पांडे,सोनिया सिंह,वरुण वर्मा,जोली चौहान एवं अंकित आदि उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS