विज्ञप्ति-तहसील कैम्प कार्यलय पर भाजपा नेता प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन एडवोकेट नवीन कुमार जैन के नेतृत्व में स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की 60 वी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्जंलि दी गई पुष्पाजंलि समय विचार व्यक्त कर एडवोकेट नवींन जैन ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता थे देशभक्तों के मसीहा थे वह सहीदो की वकालत कर अंग्रेजी शासकों की कैद से रिहा करा भारत माता की सेवा का जज़्बा रखतें थे उन्होंने देश की आज़ादी के लिए अंग्रेजी हुकूमत के हुक्मरानो के साथ अत्यंत चपलता से संघर्ष कर भारत माता की सेवा की थी वह स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे उन्होंने भारतीय संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी इसी क्रम में एडवोकेट सुनींल गोयल व भाजपा जिला कार्यालय मंत्री डॉ बी.एल अग्रवाल ने विचार व्यक्त किए कि डॉ राजेंद्र प्रसाद जी स्वतंत्र भारत के पहले मंत्रिमंडल में कृषि व खाद्य मंत्री का पद भार भी रहा था उन्होंने इस पद पर रहते हुए राष्ट्रहित में अनेक जनहित कार्य किए थे इसलिए प्यार से वह राजेंद्र बाबू के नाम से भी पुकारे जाते थे हमसब ऐसे महानतम व्यक्ति की पुण्यतिथि पर हार्दिक नमन कर सदा राष्ट्र की उन्नति व विकास हेतु शपथ ले कि हमसब भारत माता की सेवार्थ वशीभूत रहेंगे इस अवसर पर भाजपा मंडल सोशल मीडिया प्रभारी अनुज आत्र्ये, प्रदीप अग्रवाल चेरमेंन केंटोमेंट बोर्ड,सतीश नेगी,हरीश कुमार शर्मा,अधिवक्ता:अशोक कुमार,अध्यक्ष रेवन्यू बार सतेंद्र चौधरी, रविंद्र पाल वर्मा,मोहकम सिंह,अभिनव गोयल,एडवोकेट आशीष पंडित,सादिक, पंकज जैन, राजेश वर्मा,सचिन गोंड़वाल,अध्यक्ष गोरखा समाज जसवंत सिंह थापा,नरेश कुमार,सोनू गुज्जर आदि मौजूद रहे।





















