Latest Update

अमृत स्वच्छ-जल स्वच्छ-मन” का कार्यक्रम ग्राम-नारसन कला में आयोजित किया गया

आज सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में संत निरंकारी मंडल की गुरुकुल नारसन ब्रांच के तत्वाधान में संत निरंकारी मिशन के “प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ-जल स्वच्छ-मन” का कार्यक्रम ग्राम-नारसन कला में आयोजित किया गया,जिसमें मिशन से जुड़े सैकड़ों लोगों एवं महिलाओं ने गांव के तालाबों व नालियों की सफाई का अभियान चलाया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द ने कहा कि गंदगी मन के अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक हैं, इसलिए हमें मन व तन दोनों से ही स्वच्छ रहना चाहिए, अंदर से हम तभी स्वच्छ रह पाएंगे जब हमारा आचार-विचार, हमारा व्यवहार, हमारा खान-पान शुद्ध होगा और हम अंदर से प्रदूषण मुक्त हो जाएंगे, हमें हमारी संस्कृति “सर्वे भवंति सुखिनः सर्वे संतु निरामया” के आधार पर आगे बढ़ना होगा, इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक मनुवीर राठी, संचालक रजनीश, शिक्षक मैनपाल,जिला पंचायत सदस्य अरविंद राठी, गन्ना समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी, योगेश चौधरी, मंडल अध्यक्ष राजीव राणा, सोनू धीमान, धनंजय चौधरी,तेल्लुराम प्रधान, ऋषिपाल सिंह, अरुण चौधरी, बिजेंद्र सिंह, प्रभात चौधरी, सुधीर चौधरी, नीटू कश्यप, मांगेराम कोरी,

संदीप कादियान, राममूर्ति लोहान, प्रवीण राठी, परितोष धारीवाल, विवेक चौधरी समेत मिशन से जुड़े हुए सैकड़ों लोग, महिलाएं आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम के पश्चात पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द ने जिला पंचायत से बनी एक सड़क का उद्घाटन भी किया!

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS