Latest Update

वार्षिक चित्र एवं हस्तकला प्रदर्शनी “अभिव्यक्ति” का उद्घाटन

एस.एस.डी.पी.सी गर्ल्स (पीजी) कॉलेज रुड़की के चित्रकला विभाग द्वारा आज वार्षिक चित्र एवं हस्तकला प्रदर्शनी अभिव्यक्ति 2022-23 का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि डॉ कल्पना सैनी सांसद राज्यसभा उत्तराखंड के कर कमलों द्वारा हुआ ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के सचिव श्री सौरभ भूषण शर्मा जी ने की ।इस अवसर पर प्रबंध समिति के उप सचिव श्री गोपाल गुप्ता एवं श्री योगेश सिंघल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम की समन्वयक डॉ अलका आर्य ने कला प्रदर्शनी के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी में बी.ए तथा एम.ए.  चित्रकला विषय  की लगभग डेढ़ सौ छात्राओं के द्वारा वर्ष पर्यंत  किए गए कला कार्यों का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें  क्रिएटिव व  पारंपरिक पेन्टिग्स, पोस्टर्स, पोट्रेट, लेंडस्केप,

स्टिल लाइफ, रेन्ड्रिंग, कोलाज वर्क, मिनिएचर्स, लोक कला, म्यूरल्स, रंगोली , इन्सटालेशन, टेक्सटाइल प्रिंटिंग व हस्तकला की विभिन्न सामग्री इत्यादि उल्लेखनीय है।इस अवसर पर चित्रकला प्रदर्शनी के रंगीन कैटलॉग तथा महाविद्यालय की शोध पत्रिका अपराजिता का विमोचन भी गणमान्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा  हुआ ।माननीय मुख्य अतिथि डॉ कल्पना सैनी ने छात्राओं की कला प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा  कि कला सत्यम, शिवम और सुंदरम की शाश्वत अभिव्यक्ति है  और कलाकार की रचना धर्मिता एक सुखद अनुभूति का प्रवाह है ।  उन्होंने कहा छात्राओं द्वारा सृजित कलाकृतियां मेरे अंतर्मन को छू गई हैं । प्राचार्य  प्रोफेसर अनुपमा गर्ग ने महाविद्यालय के विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए आयोजन समिति तथा प्रबंध समिति का आभार व्यक्त किया । सचिव श्री सौरभ भूषण शर्मा जी ने कहा कि हमारे लिए यह गौरव की बात है कि माननीया डॉ कल्पना सैनी जी इसी महाविद्यालय की एक पूर्व छात्रा रहीं है । महाविद्यालय के सचिव सौरभ भूषण शर्मा जी ने कहा कि यह हम सब के लिए गौरव का विषय है कि हमारे उत्तराखंड की राज्यसभा सांसद हमारे ही महाविद्यालय की पूर्व छात्रा रही हैं । हमारी आने वाली पीढ़ी को एवं हमारे महाविद्यालय की छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि किस तरह लक्ष्य को प्राप्त किया जाता है । राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी जी हर समय अपने उत्तराखंड को देश में अलग स्थान दिलाने के लिए कार्यरत रहती हैं। वह उत्तराखंड से जुड़ी कई समस्याओं को लोक सभा दिल्ली में उठाने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने उनकी उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्हें  उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की ।इस अवसर पर महाविद्यालय  कु. ईशा सैनी ( एम.ए चित्रकला) तथा कोमल ( बी.ए.) , को सर्वश्रेष्ठ कलाकार के रूप में सम्मानित किया गया । इसी श्रृंखला  में कु. वृंतिका ( बी.ए. ) व शालिनी सैनी ( बी.एससी ) को सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार प्रदान किया गया । कु. अलीश( बी.ए) कु. श्रुति कुमारी (बी.एससी)  कु. प्रीति (एम.ए चित्रकला ) तथा कु. आंचल देवी (एम. ए राजनीति शास्त्र) को  विश्वविद्यालय परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ. अलका आर्य तथा डॉ अर्चना चौहान ने किया ने किया ।   प्रदर्शनी के आयोजन में चित्रकला विभाग की कु. आंचल तथा वैशाली  का विशेष सहयोग रहा ।  प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह पर डॉ भारती शर्मा डॉ. कामना जैन ,डॉ. किरण बाला  श्रीमती अंजलि प्रसाद, डॉ सीमा राय, डॉ असमा सिद्दीकी इत्यादि उपस्थित रहे ।  यह प्रदर्शनी दर्शकों के अवलोकनार्थ दिनांक 28 फरवरी तथा 1 मार्च 2023 को प्रातः 9:00 से 4:30 बजे तक खुली रहेगी ।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS