Latest Update

भारत विकास परिषद#अविरल गंगा शाखा ने दिनांक 25 फरवरी शनिवार को सुबह 11.00बजे भारत विकास परिषद के महिला एवम् बाल विकास प्रकल्प के अंतर्गत *अभयोदया* राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह को मनाने के क्रम में बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए एक टॉक का आयोजन किया।साइबर क्राइम विषय रहा और शाखा

की ओर से बालिकाओं को साइबर अपराध के बारे में जानकारी देने के लिए एडवोकेट दिनेश धीमान जी कार्यक्रम पर मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे और साथ ही एडवोकेट प्रीति अग्रवाल ने भी साइबर अपराध से कैसे बचा जाए इस पर अपने विचार और उपाय बताए साथ ही नारी सशक्तिकरण पर विचार व्यक्त किए।अध्यक्ष नीरज मित्तल जी बालिकाओं को कैसे आत्मनिर्भर बने और विभिन्न कौशल उद्यमिता की जानकारी दी।यह कार्यक्रम शंकरपुरी ग्राम,हरिद्वार रोड रुड़की के एक हॉल में बालिकाओं के मध्य संपन्न कराया गया यहां राष्ट्रीय सेवा योजना मेथोडिस्ट गर्ल्स कॉलेज का सात दिन का कैंप चल रहा है। एनएसएस अधिकारी Dr.pushpanjali जी का पूरा सहयोग रहा और बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक इस व्याख्यान को समझा और जाना।।सभी ने इस टॉक की सराहना की और कहा की ये आज समाज में जागरूकता आनी जरूरी है।।।शाखा के अध्यक्ष नीरज मित्तल जी ने सभी का बहुत आभार व्यक्त किया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS