Latest Update

रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के प्रस्ताव पर पहले कांवड़ पटरी का विस्तारीकरण और अब गंगनहर सुंदरीकरण का कार्य शुरू कराया गया,गंग नहर के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू,विधायक बत्रा ने सीएम योगी की तारीफ की

रुड़की में गंग नहर के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जैसे पहले कांवड़ पटरी का विस्तारीकरण कराया गया। उसी तरह से ही योगी सरकार ने यहां पर गंग नहर के सुंदरीकरण का कार्य भी कराया जा रहा है। गंग नहर का सुंदरीकरण का कार्य पर्यटन और सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है । क्योंकि गंग नहर पर अभी तक तार बाड़ बनी हुई थी जो कि क्षतिग्रस्त हो गई थी और झाड़ झंकाड उग गए थे। इससे जहरीले जीव-जंतु गंग नहर से रेंगते हुए कांवड़ पटरी से सटी सिंचाई विभाग की कोठी व क्वार्टरों तक पहुंच रहे थे । वही कांवड़ पटरी से आने-जाने वाले वाहनों का फिसलकर गंग नहर में गिर जाने की आशंका हर समय बनी रहती थी। अब गंग नहर किनारे दीवार बन जाने से सुरक्षा बढ़ जाएगी साथ ही रुड़की मध्य क्षेत्र देखने में भी काफी अच्छा लगेगा बता दें कि कांवड़ पटरी के विस्तारीकरण का कार्य रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के प्रस्ताव पर कराया गया । इस बार भी गंग नहर के सुंदरीकरण का कार्य रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा प्रस्ताव पर ही कराया जा रहा है। यह दोनों कार्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा उन्हें विभिन्न स्थानों पर सौपे गए ज्ञापन के आधार पर ही स्वीकृत कर दिए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ और कार्य भी स्वीकृति देने की बात विधायक को कही है । जिसमें सोलानी जल सेतु के सुंदरीकरण का कार्य भी शामिल है।रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने निर्माणाधीन कार्यों का आज स्थलीय निरीक्षण किया उन्होंने सुंदरीकरण का कार्य कर रहे कर्मचारियों से कहा है कि दीवार का निर्माण अच्छे ढंग से होना चाहिए। कहीं पर भी खंबे दीवार के आगे पीछे नहीं होने चाहिए । उन्होंने निर्माण जयंती से भी कहा है कि क्वालिटी के तौर पर बहुत ही अच्छे कार्य होने चाहिए। विधायक प्रदीप बत्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सुंदरीकरण के कार्य का शुरू कराए जाने पर उनकी प्रशंसा की है और उनका इस अच्छे कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है । विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि गंग नहर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कुछ और कार्य कराए जाने की का भी आश्वासन उन्हें दिया गया है। कांवड़ पटरी के विस्तारीकरण से क्षेत्र की जनता के साथ ही श्रद्धालुओं को भी काफी फायदा हुआ है । आवागमन में सहूलियत हुई है। अब जो स्थानीय लोग हरिद्वार जाते हैं तो वह हाईवे का उपयोग न करके कांवड़ पटरी से ही आना-जाना करते हैं। इससे उन्हें काफी सहूलियत रहती है। समय भी काफी कम लगता है। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके प्रस्ताव पर सस्पेंशन स्टील गार्डर ब्रिज स्वीकृत किया है। जिसका निर्माण जल्द शुरू होगा यह ब्रिज रेलवे पुल से कुछ पहले गंग नहर पर बनेगा । इससे शहर के लोगों का आवागमन में सहूलियत होगी।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS