रुड़की। सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऋषिपाल बालियान के बीच लंबी गुफ्तगू होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि ऋषिपाल बालियान देर सवेर घर वापसी करेंगे। 2017 का मंगलौर विधानसभा का चुनाव ऋषि पाल बालियान भाजपा के सिंबल पर लड़ चुके हैं। दरअसल,सांसद डॉ रमेश पोखरियाल लोकसभा चुनाव की दृष्टि से अपनी फील्डिंग सजाने में लगे हुए हैं । इसीलिए वह अपने सभी पुराने साथियों को अपने साथ पुनः जोड़ने वह उन्हें सक्रिय करने की कवायद में जुटे हैं। समझा जा रहा है कि आज ऋषि पाल बालियान के आवास पर सांसद डॉ रमेश पोखरियाल इसीलिए पहुंचे । हालांकिपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति की ओर से बताया गया है कि आज हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक रुड़की स्थित चौधरी ऋषिपाल बालियान के आवास पर उनके पुत्र अंकित बालियान एवं मानसी को आशीर्वाद देने पहुंचे इस अवसर पर रिशिपाल बालियान के परिवार के सदस्य एवं काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने नव दंपत्ति को शुभकामनाएं दी ,भाग लेने वालों में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित मोहन अग्रवाल ,ओमप्रकाश जगदबनी,भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण संधू, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पाल, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, मंडल अध्यक्ष रवि राणा, मंडल महामंत्री अशोक पांडे, प्रमोद धीमान, चंदन पाल, जसवीर पाल ,सूरज नेगी, मुकेश चमोली , शीला देवी, सोनिया, बंदना, दर्शिता, कौशल्या ,शिमला देवी, काजल, विनय, विनीत बालियान ,चौधरी उमंग पाल सिंह, बालियान परिवार के परिजन उपस्थित रहे, इसके बाद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक भाजपा पदाधिकारी धर्मवीर शर्मा फौजी, के आवास भी गए और उनके घर में उनके पुत्र तथा पुत्रवधू को नव वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी इसके उपरांत हरिद्वार सांसद निशंक भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पाल के आवास पर गए और उनके परिजनों का हालचाल पूछा इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी गण भी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
सांसद डॉ निशंक पहुंचे कांग्रेस नेता के आवास पर,लंबी गुफ्तगू हुई,ऋषिपाल बालियान की घर वापसी की अटकलें तेज
