Latest Update

पटाखा गोदाम में हुए अग्निकांड में मदद के लिए आगे आए लोगों को समाजसेवियों द्वारा किया गया सम्मानित

रुड़की।गत दिवस रुड़की के मोहल्ला कानूनगोयान स्थित पटाखा गोदाम में हुए भीषण अग्निकांड में मदद करने वाले निकटवर्ती रामपुर निवासी मोहम्मद फरमान का समाजसेवियों द्वारा सम्मान किया गया।अग्नि कांड के समय पास से गुजर रहे मोहम्मद फरमान ने गोदाम के पिछली ओर बनी दीवार को तोड़ने में अपना सहयोग दिया तथा जान का जोखिम उठाते हुए आग में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की।इस दौरान पुरानी तहसील पुलिस चौकी के दरोगा अनिल बिष्ट भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे थे और उन्होंने भी अपनी जान की परवाह किए बिना अग्नि कांड पीड़ित लोगों को बाहर निकालने का काम किया था।कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री एवं समाजसेवी सचिन गुप्ता ने कहा कि इन दोनों के द्वारा अग्निकांड के दौरान आग में झुलस रहे लोगों की मदद के लिए जो प्रयास किया गया वह सराहनीय है और इस तरह के लोग समाज में अचानक होने वाली ऐसी अप्रिय घटनाओं में अपनी जान पर खेलकर दूसरों की मदद करते हैं उनका सम्मान करना हमारे लिए सौभाग्य की बात होती है।इस अवसर पर कांग्रेस ओबीसी विभाग के आशीष सैनी,समाजसेवी मेहरबान अली,जहांगीर अली व आदिल फरीदी,डॉ०मोहम्मद मतीन,सलमान फरीदी,मोहम्मद नौशाद,रचित गुप्ता,मोहम्मद सुलेमान,जुल्फान अहमद,अमजद गौड,कादिर गौड,इसरार अहमद, मोहम्मद अरशद,मोहतसिम आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS